Header Ads Widget

रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और सजदडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने जनसभा को किया संबोधित


मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट । प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कामेपट्टी के समीप अवस्थित स्कूल मैदान में पहुंचे रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और सजदडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने  जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल का समय चाहिये.वे बिहार में रोजगार और पलायन के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं।

पिछले कई दशकों से परेशान बिहार की जनता से पांच साल का समय मांगा है।उन्होंने कहा यदि सत्ता में आए, तो बिहार की तस्वीर बदलने का काम करेंगे.

इस दौरान उन्होंने बाबूबरही विधानसभा से रालोसपा की प्रत्याशी पक्ष में वोट करने की अपील की। रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा हम जनता के लिए एक नये विकल्प के रूप में आए हैं। 

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में अच्छी पढ़ाई मिले, गरीब लोगों के इलाज का इंतजाम बिहार में हो, नौजवानों और बेरोजगारों को रोजी रोटी की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़े, ये हमारे चुनावी मुद्दे हैं. इन्हीं मुद्दों पर अब तक लोगों का ध्यान नहीं गया है. जानबूझकर लोगों को भड़काया जा रहा है. बिहार की जनता को बारी बारी से परेशान किया गया।

 30 वर्ष तक सरकार ने जनता की भलाई के बारे में नहीं सोचा।वही जनसभा को संबोधित करते हुए सजदडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि पहले से दो लोग 15 साल बनाम 15 साल वाले थे। जनता निराश हो रही थी। दोनों से जनता मुक्ति चाहती है। लोगों को लग रहा था आखिर करें तो क्या करें। पहले कोई विकल्प नहीं था उनके सामने हमने नया बिहार बनाने का विकल्प दिया है।

उन्होंने लोगों से कहा कि पूर्व में ही मेरे द्वारा दिया गया 2 रुपये किलो की दर से खाधान्न का लाभ से इस कोरोना काल में आप सभी लाभांवित हुए है। 

जनसभा कार्यक्रम की अध्यक्षता राधेप्रसाद सिंह ने किया वहीं संचालन दुखी पासवान ने किया। कार्यक्रम को गंगा प्रसाद सिंह,सरोज यादव,हरिनारायण यादव,विश्वनाथ प्रसाद सिंह,रामसुंदर सिंह व श्याम कुमार,ब्रजकिशोर सिंह,रामबालक सिंह,मनोज यादव, मोहम्मद हासीम समेत अन्य ने संबोधित किया।