लदनियां । बिहार विधानपरिषद् के स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन, 2020 के लिए हुए मतदान में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था देखी गई। मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जानकारी देते हुए बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि इसके लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में तीन बूथ बनाये गये थे।
दरभंगा शिक्षक निर्वाचन के लिए प्रखंड स्तर पर जहां सीओ कार्यालय को मतदान केन्द्र संख्या 14 बनाया गया, वहीं दरभंगा स्नातक निर्वाचन के लिए दो मतदान केन्द्र 15 व 15 (क) बनाये गये थे। जो क्रमशः बीडीओ कार्यालय व ई-किसान भवन में निर्धारित किया गया था।
यहां शिक्षक निर्वाचन के लिए जारी नामावली में मतदाताओं की कुल संख्या 178 थी। स्नातक निर्वाचन के लिए जारी नामावली में मतदाताओं की कुल संख्या 1030 थी। मतदाताओं की अधिक संख्या को देखते हुए दो बूथ बनाये गये थे।
बूथ 15 पर 1 से 567 व बूथ 15 (क) पर 568 से 1030 क्रम संख्या तक के मतदाताओं के नाम थे। इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 147 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 883 है। मतदान शांतिपूर्ण रहा। वोटरों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क की अनिवार्यता थी।