मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड में विधानसभा चुनाव कराने की दिशा में मतदान कर्मी व पदाधिकारियों को ईवीएम से वीवीपैड को जोड़ने तथा संचालित करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विगत एक सप्ताह से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को सेक्टर दंडाधिकारियों को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षक अमलेश कुमार रंजन ने बताया कि प्रशिक्षण की शुरुआत बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार व बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर की उपस्थिति में की गई।
मौके पर संबंधित पीओ अरसद जमाल भी उपस्थित थे। पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्य के लिए बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार की सराहना की।