Header Ads Widget

जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना परिसर में शनिवार को शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया।



मधुबनी से आशीष । जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना परिसर में शनिवार को शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। रहिका सीओ रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि 30 आ‌र्म्स का भौतिक सत्यापन किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र के लाइसेंस धारकों के आ‌र्म्स का भौतिक सत्यापन कार्य शुरू किया गया है। सत्यापन का कार्य 23 सितंबर तक चलेगा। मौके पर एएसआई अमरनाथ प्रसाद मौजूद थें।