Header Ads Widget

भाजपा का सेवा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित,पीएचसी में मरीजों के बीच फल वितरण करते गौड़ी शंकर महतो



मधुबनी - हरलाखी से रौशन सिंह की रिपोर्ट। प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष अनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.बतादें कि यह कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उमगांव में आयोजित की गई जहां भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह समाजसेवी गौड़ी शंकर महतो के द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरण किया गया.

इसके बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा अस्पताल के सभी डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को दोपटा व चादर से सम्मानित किया गया.इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अनील कुमार सिंह एवं गौड़ी शंकर महतो ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस को लेकर पुरे देश में सेवा सप्ताह कार्यक्रम चलाई जा रही है और यह कार्यक्रम बीस सितंबर तक चलती रहेगी.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में इन चिकित्सकों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों का सेवा करते आ रहे हैं जिसको लेकर हम भाजपा के लोगों के द्वारा कोरोना योद्धा के रुप में उन्हें सम्मानित किए हैं.इस मौके पर मंडल महामंत्री रामबाबू यादव,पलटन झा,किशोरी महतो, विकास पासवान, प्रमोद साह,संतोष कुमार महतो,प्रमोद ठाकुर, बंटी सिंह, प्रमोद महतो,चंदन महतो,डाॅ संजय सिंह,डाॅ नंदनी कुमारी समेत भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताएं मौजूद थे.