मधुबनी नगर से फिरोज आलम की रिपोर्ट । जिला मुख्यालय में केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने रेलवे के निजीकरण करने एवं श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बुधवार को समाहरणालय के समक्ष विभिन्न संगठनों के लोगों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कार्यक्रम में सतनारायण राय, राजेश कुमार मिश्र, गणपति झा, दिनेश कुमार भगत, सुनील कुमार मिश्र सहित दो दर्जन से अधिक विभिन्न संगठनों के नेताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए इस आंदोलन को सफल बनाया। केंद्रीय श्रमिक संगठन मधुबनी के नेता और कार्यकर्ताओं ने 7 सूत्री मांग से संबंधित ज्ञापन जिला प्रशासन के द्वारा राष्ट्रपति महोदय को भी भेजा।
 
 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.