मधुबनी -लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
मधुबनी जिले के लदनियां अंचल कार्यालय से फरार चल रहे हल्का कर्मचारी शिवशंकर झा की खोज जारी है।
बताते चलें कि दो माह पूर्व जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में जयनगर अंचल से स्थानांतरित हुए कर्मचारी शिवशंकर झा ने लदनियां अंचल कार्यालय पहुंच कर अपना योगदान किया, वापस वापस नहीं आया।
मात्र दो कर्मचारी से अंचल चला रहे सीओ नीशीथ नन्दन ने बताया कि फरार कर्मचारी श्री झा के विरुद्ध संभवतः पूर्व से ही कोई आपराधिक मामला दर्ज है। इसी कारण वे योगदान करने के बाद भी नहीं आ रहे हैं।
उनके अनुसार फरार चल रहे ये कर्मचारी जिले के अन्य अंचल में भी कार्यरत नहीं हैं। इस संबंध में लिखित सूचना संबंधित उच्चाधिकारी को दे दी गई है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.