मधुबनी से आशीष / जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट।।
जयनगर भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के लिए लाइफलाइन माने जाने वाले नवनिर्मित जयनगर जनकपुर नेपाल रेल मार्ग पर शुक्रवार की पहली ट्रेन के दौड़ते ही इलाके के लोगो में हर्ष व्याप्त है ।शुक्रवार की दोपहर 11:30 बजे कोकन रेलवे के अभियंताओं की टीम यहां जैसे ही ट्रेन लेकर जनकपुर के लिए रवाना हुए मौके पर मौजूद लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया ।रास्ते में भी ट्रैन को देखने के लिए काफी संख्या में लोग घंटों इंतजार करते दिखे ।
इस मार्ग पर बड़ी रेलवे लाइन की पहली ट्रेन का गुजरना एक सपने जैसा है। इससे पहले गुरुवार को नेपाल जाने के लिए कोकन से चलकर जैसे ही ट्रेन जयनगर रेलवे स्टेशन पहुंची जयनगर के स्थानीय लोगों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई ।इस ट्रेन को देखने के लिए हजारों की संख्या में रात में लोग पहुंच गए ।नेपाल सरकार को ट्रेन हैंड ओवर करने पहुंचे कोकन रेलवे के मुख्य अभियंता दीपक त्रिपाठी तथा मुख्य अभियंता जीबी नागेंद्र ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्क्रीन में एक ऐसी कोच दो सेकंड क्लास 1 पावर व्हाइट डीडीसी कोच कुल पांच बोगी है ।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.