मधुबनी - बेनिपट्टी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर उनके दीर्घायु तथा स्वस्थ शरीर के लिए भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह समाजसेवी गौड़ी शंकर महतो के द्वारा एक दिवसीय हवन यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
यह कार्यक्रम बेनिपट्टी प्रखंड स्थित पारौणिक उच्चैठ भगवती स्थान में कराया गया.इस अवसर पर पंडित व आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ 1008 हवन जाप कराया गया जहां प्रधानमंत्री व देश वासियों की सुख शांती का कामना की गई.हवन समापन के बाद मिठाइयाँ भी बांटी गयी.
इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने देवी दुर्गा का दर्शन व पुजा की.इस दौरान श्री महतो ने कहा कि आज देश को एक सच्चा और अच्छा प्रधानमंत्री मिला हुआ है,जो की अपने लिए कुछ नहीं सोचते है और अपना पुरा समय और जीवन देश के नागरिकों के लिए दे रहे हैं.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके नेतृत्व में चौहमुखी विकाश हो रही है.पहले से कई गुणा अधिक देश मजबूत हुआ है.ऐसे प्रधानमंत्री का रहना देश वासियों के लिए गर्व की बात है.मौके पर विधानसभा प्रभारी देवेन्द्र यादव, नरेश यादव, देवचंद झा,रामवृक्ष राम,शंभु झा,हरि झा,अजय यादव, रामबाबू यादव,संतोष कुमार महतो, महादेव महतो,देव शंकर महतो, भोगेन्द्र महतो,अशोक कुमार, रामवृक्ष महतो, अनेक पांडेय, चंदन, राजेश समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.