मधुबनी - हरलाखी से रौशन सिंह की रिपोर्ट। प्रखण्ड क्षेत्र के पोतगाह-हटवरिया नहर रोड में बाइक से ठोकर लगने के कारण एक युवक की मौत हो गई वहीं दो युवक घायल हो गये,जिसका ईलाज पीएचसी उमगांव में चल रहा है.मृत युवक की पहचान कसेरा हुसैनी टोल निवासी मुखताक अंसारी की 25 वर्षीय पुत्र मो.अंसारुल के रूप में हुई है.इस संबंध में मृतक की पत्नी शहनाज खातुन के बयान पर आज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
घटना गुरुवार रात करीब साढ़े ग्यारह  बजे की बताई गई है. पीएचसी में ईलाजरत घायल सब्बीर अंसारी व नौशाद अंसारी ने बताया कि हमलोग नहर के किनारे मछली मारने के लिए चचरी लगाकर बैठे हुए थे,तभी सामने से आ रही बाइक ने हमलोगों को ठोकर मार दी,और बाइक सवार वहां से फरार हो गया.
बाइक की ठोकर से हम दोनों घायल हो गए,जबकि हमारा एक साथी की मौके पर ही मौत हो गई.हम दोनों वहीं पर बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे.देर रात कुछ लोगों ने हमलोगों को देखा तब हमलोगों का परिजनों ने हमें पीएचसी उमगांव में भर्ती कराया.इधर घटना की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह एएसआइ धर्मेन्द्र कुमार व शिवजी प्रसाद सिंह दलबल के साथ मृतक के गांव पहुंची जहां परिजन व ग्रामीण मुआवजे की मांग करने लगे,साथ ही शव को पोस्टमार्टम करने से इंकार करने लगें.
जिसके बाद सीओ सौरभ कुमार व थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान भी ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंची.सीओ ने पीड़ित परिजन को मुआवजे दिलाने का आश्वासन दिया.उसके बाद थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पंचायत के मुखिया पति धर्मनाथ मंडल ने पीड़ित परिजन को तत्काल अंत्येष्टि के लिए 3 हज़ार रुपये दिए.वहीं कांग्रेस नेता ने पीड़ित को पारिवारिक लाभ दिलाने का भी आश्वासन दिया.थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

 
 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.