Header Ads Widget

हर्षोहल्लास के साथ की गई बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना



हरलाखी से रौशन सिंह की रिपोर्ट। प्रखंड क्षेत्र के हुर्राही गांव सहित पुरे प्रखंड में निर्माण और सृजन के देवता भगवान बाबा विश्वकर्मा की पूजा गुरुवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया.इस मौके पर लोगों ने अपने-अपने गैरेज,सर्विस सेन्टर,कम्प्यूटर सेन्टर, हार्डवेयर दुकान आदि जगहों पर पंडाल बनवाया एवं भगवान विश्वकर्मा का प्रतिमा स्थापित कर हर्षोहल्लास के साथ पुजा अर्चना की गई.हलांकि कोरोन संक्रमण की खतरे को देखते हुए इस बार कहीं भी मेला का आयोजन नहीं किया गया.

इस दौरान प्रशासन के द्वारा पुरे क्षेत्र में गस्ती बढ़ा दी गयी थी.लोगों ने अपने अपने घरों में भी वाहन,औजार,मशीन की साफ-सफाई कर उसकी पूजा अर्चना की.और प्रसाद वितरण किया.इस मौके पर वीरेन्द्र सिंह, ब्रहमदेव सिंह सहित अन्यो ने बताया की हमलोग पुरे परिवार के साथ मिलकर अपने निजी खर्चे से विगत 31 वर्षों से पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं. 

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भगवान बाबा विश्वकर्मा की कृपा से ही हमलोगों का घर परिवार अब कुछ सही से चल रहा है. मान्यता है की भगवान विश्वकर्मा अपने ज्ञान और बुद्धि के बल पर उन्होंने त्रेतायुग में सोने की लंका, द्वापर में द्वारिका और कलयुग में भगवान जगन्नाथ,बलभद्र एवं सुभद्रा की विशाल मूर्तियों का निर्माण किया.

मान्यता यह भी है कि बाबा विश्वकर्मा ने देवी-देवताओं के लिए न सिर्फ भवनों का निर्माण किया बल्कि समय-समय पर अस्त्र-शस्त्रों का भी सृजन किया था.यही वजह है कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सभी औजारों या उपकरणों पर विश्वकर्मा का प्रभाव माना जाता है.