Header Ads Widget

भाजपा के जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमेशा बिहार से विशेष लगाव रहा है

मधुबनी नगर से फिरोज आलम की रिपोर्ट। भाजपा के जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमेशा बिहार से विशेष लगाव रहा है।बीते वर्ष  2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री को अपार जन समर्थन देते हुए केंद्र में मजबूत सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान किया था प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता का सदैव ख्याल रखा है और इसके लिए हम बिहार की जनता के तरफ से प्रधानमंत्री को दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं ।

प्रधानमंत्री हमेशा बिहार के विकास और उत्थान के लिए कार्य किए किसान उत्थान की बात हो या महिलाओं को धुएं से आजादी दिलाने की चाहें मजदूरों के हित की बात हो या दलित भाइयों को समाज में उचित स्थान दिलाने की प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों से बिहार के हर वर्ग हर समूह को लाभ मिलता है हमारे आस्था का केंद्र रही मां गंगा की सफाई हो या स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए एक और एमएस के स्थापना से संबंधित हो प्रधानमंत्री के निर्णयों ने बिहार की जनता को ध्यान में रखकर ही सभी निर्णय लिया है।

 प्रधानमंत्री बिहार की जनता को 4 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं दे रहे हैं जिससे बिहार प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपनों को पूरा करने में सक्षम हो इसके अलावा बिहार में 12 करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित परियोजनाओं की भी घोषणा करने वाले हैं पिछले 8 दिनों में प्रधानमंत्री ने कृषि पशुपालन और मत्स्य से जुड़ी 294 करोड़ का नमामिगंगे एवं शहरी विकास से जुड़ी 541 करोड़ का एवं पेट्रोलियम क्षेत्र से जुड़ी 901 करोड़ रूपए की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया है ।

साथ ही प्रधानमंत्री रेलवे से जूड़ी 2720 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात बिहार की जनता को देने जा रहे हैं इसके अलावा 1264 करोड़ की लागत से बिहार को एम्स की सौगात दी है जिससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार की जनता को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करते हैं उन्हीं परियोजनाओं का उद्घाटन भी वही करते हैं।

 प्रधानमंत्री बिहार से विशेष प्रेम रखते हैं तभी तो जब से मोदी बने हैं  उन्होंने बिहार के विकास की गति को दोगुना कर दिया है इसी का सुखद परिणाम है कि आज बिहार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर बिहार के सपनों को पूरा करने के लिए संकल्पित है प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक सशक्त बिहार के साथ ही आत्मनिर्भर भारत के सपनों को पूरा किया जा सकता है हाल में ही प्रधानमंत्री के समृद्ध बिहार के सपनों को पूरा करने के लिए आत्मनिर्भर बिहार की यात्रा शुरू की है यह आत्मनिर्भर बिहार की यात्रा बिहार की तकदीर भी बदलेगी तस्वीर भी बदलेगी और बिहार को मुख्यधारा में लेकर खड़ा करेगी।

 प्रधानमंत्री के संकल्प से मिथिला का मखाना हो या मुजफ्फरपुर की लीची मिथिला पेंटिंग हो या मत्स्य पालन जैविक कृषि हो या धार्मिक पर्यटन इन सभी क्षेत्रों में बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित हैं वहीं मिस्टर मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी  के बिहार के प्रति इस प्रेम के लिए बिहार की 12 करोड़ जनता की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं दिए इस मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष शंकर झा , पूर्व विधायक राम देव महतो, ,मनोज कुमार मुन्ना,राहुल कुमार राज,अरवींड पूर्वी,रणधीर ठाकुर,समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं मोजुद थे।