मधुबनी - राजनगर से सुजीत गुप्ता की रिपोर्ट। प्रखंड क्षेत्र के सुगौना उतरी पंचायत नल जल योजना का कार्य है ।अधूरा है । वर्षो से कार्य चल रहे है ।उसके बाबजूद अभी तक नल का जल के लिए तराशते लोग ।
सुगौना उतरी के वार्ड 5 के संतोष कुमार बताते है ।
कि हम लोग लगभग दस घर परिवार को अभी तक पॉपिंग भी किया गया और नही कनेक्शन दिया गया है । जल का कनेक्शन दिया गया ।
जब हमारी आर एन रिपोर्टर उस जगह पहुचे तो देखा वास्तब में चार पाँच परिवार के घर के आगे कोई नल का कनेक्शन नही दिया गया था । और जगह जगह पर सड़क का कटिंग भी कर दिया था । उसकी मरमती भी नही हुई थी । पाइप भी टूटा था । वार्ड में लगभग कनेक्शन के खम्भे टूटे परे थे । नल भी नही लगा था। नल जल योजना को लेकर प्रशाशनिक एव जनप्रतिनिधि उदासीनता झलकती है ।