मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट ।प्रखंड क्षेत्र के पोतगाह गांव स्थित पंचायत सरकार भवन में जन अधिकार पार्टी की कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता भावि उम्मीदवार संतोष कुमार झा एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष कर्मवीर कुमार के द्वारा किया गया.मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जी एन झा ने कहा कि नितिश कुमार के शासन काल में पुरे बिहार में अराजकता का माहौल कायम हो गया है।
सरकार के द्वारा चलाई गई सभी योजनाएं धरातल भ्रष्टाचारी का भेंट चढी हुई है.कुर्सी कुमार को सिर्फ चुनाव के समय ही विकास दिख रही है.वहीं जाप के भावि उम्मीदवार संतोष कुमार झा ने कहा कि हरलाखी को ऐसा विधायक चाहिए जो एक नेता नहीं बेटा की तरह काम करें.और माता-पिता की तरह पुरे जनता का ख्याल रख सके।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज हरलाखी विधानसभा इतना पिछड़ चुका है कि मानों भारत के नक्शे में ही नहीं हो.इसका जिम्मेदार सिर्फ हरलाखी का विधायक सुधांशु शेखर है,जो क्षेत्र का विकास को छोड़ खुद का विकास किया जो किसी भी जनता से छुपा नहीं है।
कहा की बिहार का कमान पप्पू यादव को मिलना चाहिए तभी विकाश संभव है.कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी का टी-सर्ट व गमछा से स्वागत किया गया.कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया।
मौके पर समदा पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल मिश्र,अविनाश कुमार कुशवाहा,पप्पू महतो,मो रजिक,सरोज कुमार,राम उदगार पासवान,शिव ठाकुर,प्रदीप कुमार,अजीम शेख,सुमन झा,परमेश्वर पासवान,पलटन पासवान,संतोष साह,रंजन राउत समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।