मधुबनी- लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
स्थानीय ई-किसान भवन लदनियां के परिसर में एकत्रित हुए कृषि सलाहकारों ने अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में दस सितंबर तक हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया। इनकी मांगों में संविदा कर्मी घोषित करने , वेतनमान देने , वीएलडब्ल्यू व वीई डब्ल्यू के पद पर नियुक्त करने जैसी मांगें शामिल हैं।
इससे पूर्व इनलोगों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक हड़ताल की थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने की। उन्होंने कहा कि सरकार जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं करती, तबतक चरणबद्ध हड़ताल चलती रहेगी। मौके पर संघीय सचिव देवनाथ यादव , उपेन्द्र साफी , तुलसी गुप्ता , राजदेव यादव , धर्मनाथ साफी, भोगेन्द्र दास, गंगेश कुमार, मो. जहांगीर, फिरोज समेत दर्जन भर सलाहकार थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.