न्यूज़ डेस्क। पटना से आज एक बड़ी खबर सामने आई है जहां बीएमसी के दो कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली है । घटना पटना स्थित बीएमपी वन केंपस की है । दोनों कांस्टेबल द्वारा खुद को गोली मारने से पूरा कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया मृतकों की पहचान अमर सुब्बा (36) और वर्षा टिग्गा (26) के रूप में हुई है। दोनों शादीशुदा थे और दार्जलिंग के रहने वाले थे। इस मौत के बाद पूरा कमरा खून से सना मिला और पास ही दोनों की लाश पड़ी मिली है।
घटना के बाद पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया घटनास्थल से 5 गोलियां बरामद की गई है । साथ ही स्पष्ट किया है गोली मृतक अमर सुब्बा के हथियार से चली है। इस घटना का पता पगली घंटी के बजने के बाद पता चला।
सूत्रों से पता चला है कि पहले अमर सुब्बा ने महिला कांस्टेबल को गोली मारी होगी फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया होगा। फिलहाल एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। घटना की पूरी जांच की जा रही है। वरिष्ठ आला अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए हैं। पत्रकारों को अंदर जाने से रोका गया है।