Header Ads Widget

फारबिसगंज के राजद संगठन कार्यालय में युवा राजद के प्रखंड कार्यकारिणी एवं नवगठित पंचायत अध्यक्ष, प्रधान महासचिव एवं मीडिया प्रभारी के बैठक का आयोजन किया गया



अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
फारबिसगंज विधानसभा के प्रखंड मुख्यालय फारबिसगंज के राजद संगठन कार्यालय में युवा राजद के प्रखंड कार्यकारिणी एवं नवगठित पंचायत अध्यक्ष, प्रधान महासचिव एवं मीडिया प्रभारी के बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता  युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रेहान आलम ने की।मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा संगठन प्रभारी अविनाश आनन्द, युवा राजद के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार बिट्टू राय, प्रधानमहासचिव मोहतसिम अख्तर उपस्थित थे।


आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित युवा राजद की इस बैठक में युवाओं की अच्छी खासी भागीदारी थी।बैठक को संबोधित करते हुये प्रखंड अध्यक्ष रेहान आलम ने कहा कि हम युवा अगर सशक्त रूप से दल के प्रति समर्पण रूप से कार्य करे तो बिहार का आनेवाला मुख्यमंत्री युवा तेजस्वी होंगे। जिलाध्यक्ष गौरव कुमार बिट्टू राय ने कहा कि बिहार की सत्ता युवा के हाथ में होगी,युवा ने मन बना लिया है कि अबकी बिहार में युवा की सरकार बनानी है। विधानसभा संगठन प्रभारी अविनाश आनन्द ने कहा कि फारबिसगंज विधानसभा में युवा राजद की प्रखंड कार्यकारिणी का विस्तार हो चुका है, अब युवा राजद का संगठन पंचायत स्तर पर प्रत्येक पंचायत में पंचायत अध्यक्ष, प्रधान महासचिव एवं मीडिया प्रभारी का मनोनयन आज किया जा रहा है।

जल्द ही नवमनोनीत युवा राजद के पंचायत पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक पंचायत में पन्द्रह सदस्यीय पंचायत कार्यकारिणी एवं 5 सदस्यीय युवा बूथ कमिटी के निर्माण किया जायेगा। युवा राजद के सभी सदस्यपूरी मजबूती से दल के लिये काम करेंगे ताकि राज्य में राजद की युवा सरकार की वापसी हो। जिला उपाध्यक्ष युवराज यादव ने कहा कि युवाओं ने जब जब अंगड़ाई ली है, परिवर्त्तन आया है।इस बार युवाओं ने ठान लिया है कि वे निश्चित रूप से परिवर्त्तन लायेंगे। इस कार्यक्रम में जदयू, भाजपा के कई युवाओं ने राजद की सदस्यता ले तेजस्वी जी के विचारों में अपनी आस्था जतायी। यदुवंशी सेना के जिलाध्यक्ष रमन यादव ने आज राजद का दामन थामा, इन्हें युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष की महती जिम्मेदारी दी गयी।


छात्र राजद के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार उर्फ बजरंग बिहारी का स्वागत और सम्मान युवा राजद के पदाधिकारियों ने किया।आज रहिकपुर पंचायत के दर्जनों भाजपा समर्थक युवा रूपेश कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार वर्मा, भाष्कर कुमार वर्मा के नेतृत्व में राजद की सदस्यता ग्रहण किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा राजद के जिलाध्यक्ष गौरव कुमार बिट्टू, प्रखंड अध्यक्ष रेहान आलम, छात्र राजद के जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार बजरंग बिहारी, नगर अध्यक्ष बेलाल अली, उपाध्यक्ष रूपेश कुमार यादव, युवराज यादव,नगर अध्यक्ष युवा राजद सरोज यादव,नौशाद अहमद, इमरान आलम, रमन यादव, सिप्पू कुमार मंडल, रविरंजन कुमार, रविन्द्र कुमार यादव, चन्द्रेश्वर ततमा, अनिकेत कुमार,अमित कुमार मंडल,वकील दानिश, विकाश झा, रतीश झा,अजीत कुमार सिंह, राजकुमार ऋषिदेव सहित सैकड़ों युवा मौजूद थे।