मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट। इंडो -नेपाल रेल परियोजना के तहत जयनगर यूनियन टोला स्थित नेपाली गुमटी को बंद करने से पहले वैकल्पिक रास्ते की निर्माण को लेकर जयनगर प्रशासन के संग इरकॉन के अधिकारीयों ने निर्माण स्थल का किया निरीक्षण । स्थल पर इरकॉन जीएम रविसहाय, सीओ संतोष कुमार,अपर थानेदार सत्यनारायण सारंग, प्रदीप सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।
स्थल पर सड़क निर्माण में रैयती जमीन के मालिकों से अधिकारी द्वारा बातचीत किया गया। ताकि लिंक गुमटी सड़क शीध्र बन सके। सीओ ने बताया कि जमीन के मालिक से वार्ता किया गया है। जो इस रेलवे सड़क के अधिग्रहण प्रकिया हो चुकी है। शीध्र बाधाये दूर कर सड़क निर्माण प्रक्रिया शुरू किया जाऐगा।
बता दें कि इंडोनेपाल परियोजना बनने के बाद युनियनटोल के निकट स्थित पुराना नेपाली गुमटी यार्ड में जाने के कारण उससे उत्तर लिंक सड़क को जोड़ना है। तथा सड़क पुनः एन एच 104 से जुड़ेगी। जो काफी महत्वपूर्ण सड़क है। मौके पर इरकॉन के मनेजर बी.के तिवारी, प्रशिक्षु एसआई रौशन कुमार,अविनव भारती समेत पुलिस जवान मौजूद थे। जल्द ही जयनगर जनकपुर रेल खंड पर ट्रेन सेवा बहुत ही जल्द परिचालन होने को लेकर दोनों देशों के वरीय अधिकारियों के बीच मीटिंग का दौर जारी है।