Header Ads Widget

खाद व प्रतिबंधित सामानों के साथ तीन गिरफ्तार

मधुबनी- लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :

लदनियां एसएसबी जवानों ने दो अलग - अलग मामले में सामान जप्त कर तीन तस्करों को दबोचा। सामान समेत थाना पुलिस को सुपूर्द किया गया है। दोनों मामले में दिये गये आवेदन के आधार पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने इन धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि चोर बाजार के समीप इंडो नेपाल सीमा की पिलर संख्या 256 पर तैनात एसएसबी जवानों ने प्रतिबंधित 60 बोतल कोरेक्स दवा के साथ एक युवक को दबोचा, जो नेपाल के सिरहा जिले का रहनेवाला राकेश कुमार यादव बताया गया है। इस युवक के साथ हुई झड़प में बीओपी प्रभारी चोटिल हो गए। 

इस मामले में मुख्य आरक्षी अनिल कुमार के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। वहीं दूसरी ओर एसएसबी कैंप महुलिया के जवानों ने नो मैंस लैंड की पिलर संख्या 259 पर गुरुवार की देर रात 30 बोरी रसायनिक खाद के साथ दो धंधेबाजों को दबोचा। ये अलग -अलग गांव के हैं। इसमें पद्मा के संजय कुमार पासवान और महुलिया का रमण कुमार मंडल शामिल हैं। इन्हें मुख्य आरक्षी सामान्य उपेंद्र कुमार चौधरी के  आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।