मधुबनी - लौकही से बालेश्वर ठाकुर की रिपोर्ट। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार के समीप अवस्थित सिंगराही पोखरा में डुबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। उक्त घटना की खबर सुनते ही घटना स्थल पर पहुंची लौकही थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु मधुबनी भेज दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि पोखरा में डुबने से हुई अधेड़ की मौत के बाद निकाला गया शव की पहचान बाजार निवासी सुधीर कुमार सहनी (40) के रुप में कर ली गई है। उधर सुधीर की पोखरा में डुबने से हुई मौत की खबर बाजार में लोगों के बीच फैलते ही मातम छा गया।