मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन ठाकुर की रिपोर्ट। थाना क्षेत्र के कौआहा गांव के निकट सुनसान जगह से शव बरामद हुआ है.मंगलवार सुबह में ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दिया है.पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पर पहुंचे।
उसके बाद मामले की छानबीन करना शुरू किया.मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना के बगहा डबरा रतलपुर निवासी सत्यनारायण राय के पुत्र राजू कुमार राय ( 24 ) रूप में किया गया है.सुनसान जगह के निकट पानी से शव को पुलिस ने निकाला।
उसके बाद बासोपट्टी पुलिस ने मधवापुर थाना पुलिस को सूचना दिया.मृतक के परिजनों ने आशंका व्यक्त किया कि करीब तीन चार दिन पहले हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया है.शव से दुर्गंध आ रही थी.घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही थीं.पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति मधवापुर थाना के बलवा में रह रहे थें.वह शादी शुदा थें.इधर मामला कुछ प्रेम प्रसंग का चर्चा में है.जिसके वजह से घटना हुई.पुलिस मामले की गहराई तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.इस बावत थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.