मधुबनी - कलुआही से सरमोद कुमार की रिपोर्ट । प्रखंड क्षेत्र के मलमल कदम चौक बासोपट्टी मुख सड़क से बम भोला पंडित के घर तक पंचम राज्य वित्त आयोग योजना अंतर्गत पीसीसी सड़क का उद्घाटन जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 20 ममता कुमारी ने किया। स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पार्षद को पाग दुपट्टा एंव माला पहनाकर सम्मानित किया।
नवनिर्मित पीसीसी सड़क का लंबाई 600 फीट है। जिसका लागत राशि 6 लाख 78 हजार 500 की है। जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 20 का ममता देवी ने कहा कि वह आपकी कलुआही की बेटी हूँ। उन्होंने कहा कि हमसे इस पंचवर्षीय में जितना काम हो सका है । उतना सड़कों का एवं क्षेत्र विकास का काम की हूँ।सरकार की ओर से जो भी राशि आया है वह आम जनों के काम पर खर्च किया हूं।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.