Header Ads Widget

3054M योजना के अंतर्गत बेनीपट्टी विधायिका भावना झा ने एक सड़क का किया शिलान्यास



मधुबनी - कलुआही से सर्मोद कुमार की रिपोर्ट । प्रखंड क्षेत्र के गांव मलमल में नए अनुरक्षण नीति 2018 के तहत 3054M योजना के अंतर्गत बेनीपट्टी विधायिका भावना झा ने एक सड़क का शिलान्यास की । वही दोस्तपुर गांव में मदरसा स्कूल भवन दो कमरा का उद्घाटन किया ।

मलमल मैं लगभग 20 लाख की लागत से 19 किलोमीटर में निर्माण होने वाले उक्त सड़क का शिलान्यास विधायिका भावना झा के द्वारा किया गया। यह सड़क गांव मलमल से चंपा, नरैला, राढ, पुरसोलिया, बलुआ टोल, बरदेपुर, कलिकापुर, रामगढवा, लक्ष्मीपुर रिंग रोड सड़क है। बेनीपट्टी  विधायक भावना झा ने  शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बताया कि इस रिंग रोड सड़क में  कुछ जगह  पिचिंग  किया जाएगा एंव  जहां गांव आबादी वाला जगह है  वहां पीसीसी सड़क  बनाया जाएगा । 

यह सड़क जो वर्षो पूर्व से अपने बदहाली पर रोना रो रहा था । जिस सड़क का बेनीपट्टी विधायक भावना झा ने  जीर्णोद्धार कर क्षेत्र के लोगों का विश्वास जीता है। कलुआही क्षेत्र के लोगों के विशेष मांग पर बेनीपट्टी विधायक भावना झा ने इस सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क के शिलान्यास  हो जाने से पूरे क्षेत्र एवं अगल बगल के गांव के सभी ग्रामीण खुश  नजर आया।

यह मुख्य सड़क एक पंचायत से दूसरे पंचायत  एवं एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड को  जोड़ने वाली सड़क है। बेनीपट्टी विधायक भावना झा ने कहा अपने पंचवर्षीय विधायक काल में उन्होंने कलुआही क्षेत्र में सड़क का जाल बिछा दिया है। उन्होंने कहा कि इसी काम के बदले मैं जनता के सामने जाकर अपना काम के बदले अधिकार का वोट मांगूंगी । 

वहीं दूसरी ओर  बेनीपट्टी विधायक भावना झा ने पंचायत करमौली के गांव दोस्तपुर मदरसा स्कूल परिसर में 15 लाख की लागत से बने दो कमरें के भवन का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने आमजन से कहा कि  बेनीपट्टी एवं कलुआही प्रखंड के किसी भी क्षेत्र को  विकास से अछूता नहीं रखी हूं