Header Ads Widget

120 बोतल देशी नेपाली शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तर ,भेजा जेल ।



आर एन न्यूज के लिए मधुबनी - खजौली से रमण पाठक की रिपोट ।
खजौली थाना क्षेत्र के बिढ़नी चौक से सोमवार की रात रात्रि गस्ती के दौरान स्थानीय थाना पुलिस ने 3 सौ एमएल के 120 बोतल देशी नेपाली शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर शराब बोतल से लदा  मोटरसाइकिल को पुलिस ने किया जप्त ।

 गिरफ्तार सराब तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के दतुआर गांव निवासी मदन कुमार सिंह और मैना टोल निवासी शिव शंकर यादव के रूप में हुआ है । थानाध्यक्ष रामचन्द्र चौपाल ने बताया कि सोमवार की रात रात्रि गस्ती पर निकली पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बेहटा गांव स्थित बिढ़नी चौक से शराब तस्कर के द्वारा शराब की खेप खपाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही त्वरित करवाई करते हुए रात्रि गस्ती दल का नेतृत्व कर रहे एएसआई हरेंद्र राय ने थाना पुलिस बल के सहयोग से बिढ़नी चौक पर गुप्त रूप से पहले से नाके बंदी कर एक ही  मोटर साइकिल से शराब की खेप के साथ आ रहे दोनों सराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।वही उन्होंने बताया कि शराब की तस्करी में उपयोग कर रहे मोटरसाइकिल को जप्त कर मंगलवार को दोनों शराब तस्कर को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है ।