Header Ads Widget

नरेन्द्रपुर चौक पर बाइक की ठोकर से एक वर्षी बच्चा अभिषेक कुमार की मौत



आर एन न्यूज के लिए मधुबनी - लौकही से बालेश्वर ठाकुर की रिपोर्ट। अंधरामंठ थाना क्षेत्र के नरेन्द्रपुर चौक पर बाइक की ठोकर से एक वर्षी बच्चा अभिषेक कुमार की मौत हो गई। घटना को अंजाम देनेवाला बाइक पुलिस की कब्जा में है।जिस बाइक के चालक समेत बाइक पर बैठे एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

उधर मधुबनी - लदनियां । शराब मामले में फरार चल रहे पद्मा गांव निवासी रामकुमार झा उर्फ कर्मचारी झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया है। उनकी गिरफ्तारी गांव के ही हटिया स्थल से संभव हो सकी थी। इनके दालान से पुलिस ने महीनों पूर्व शराब बरामद की थी। इसी मामले में दर्ज केस में इसकी तलाश पुलिस को थी। जांनकारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने दी है।