आर एन न्यूज के लिए मधुबनी - राजनगर से सुजीत गुप्ता की रिपोर्ट। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिवक्ता ने कहा रिया चक्रवती कर सकती है । सुसाईट केश आया नया मोड़ रिया के पक्ष में बचाव पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा जिस तरह से उसे नजरबन्द किया। जा रहा है । उसे हत्यारा ,खूनी , ड्रगिस्ट , डायन , बताया जा रहा उससे रिया भी डिफ्रेशन का शिकार हो कर सुसाईट कर सकती है ।उसका जिमेवार कौन होगा ऐसा मानना है । वकील साहब ने कहा व्यक्ति विशेष द्वारा अपमानित शब्दो का प्रयोग से रोकने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग एव मनवाअधिकार आयोग को आवेदन दिए है । जिसमें महिला और देश की सर्वोच्च जाँच संस्था सीबीआई एव न्यायलय को आदर करते हुए जब तक रिया चक्रतवर्ती पर जाँच लम्बित है । तब तक रिया चक्रवर्ती को या अन्य किसी व्यक्ति को दोषी मान कर उनके साथ अभद्र व्यवहार असामाजिक व्यवहार बगैरह गैर उचित है । कानून अपराध है ।
मधुबनी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता विनय कुमार झा(मधुबनी न्यायालय अधिवक्ता, मेट्रोमोनियल एवं क्राइम) ने क्षेत्रवाद पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि सिर्फ बयानबाजी करने से सुशांत को न्याय नही मिल पायेगा ओर न ही बिहारोयों को छवि अनर्गल ओर क्षेत्रवादी ब्यानबाजी से अच्छी हो पाएगी।
उन्होंने रिया चक्रवर्ती के बारे में कहा को अभी तक ऐसा एक भी सबूत नही मिल पाया है, जिससे उनको दोषी साबित किया जाए। एक भी ऐसा साक्ष्य नही मिला है अभी तक सीबीआई, मुंबई पुलिस या बिहार पुलिस को जिससे उनका ये आरोप साबित हो पाए। अगर वो मुझसे मदद लेंगी तो हम बिहार के वकील उनको बेगुनाह साबित करने का काम करेंगे।
आइए सुनते हैं क्या कुछ बता रहे हैं सुशांत मर्डर केस एवं मुख्य सस्पेक्ट रिया चक्रवर्ती के बारे में अधिवक्ता विनय कुमार झा(मधुबनी न्यायालय अधिवक्ता, मेट्रोमोनियल एवं क्राइम)
उन्होंने अर्नव को भी उन्होंने आरे हाथ लेते हुए । चैलेंज किया हिम्मत है तो हम से डिवेट पर बुलाए ।दूध का दुध पानी का पानी कर देंगे । और अर्नव को औकात का पता चल जाएगा । साथ ही उन्होंने यह भी कहा सड़क छाप की तरह अर्नव का दिवेट होता है । महाराष्ट्र सरकार उद्भव ठाकरे को भी आरे हाथ लिया और कहा कि शुशांत का असली हथियारा उनके खास है ।उन्हें यह रास नही आया बिहार से आके इंडस्टिरिज में कोई इस तरह पैर जमा ले अपने खास को बचाने के लिए बिहार बंगाल को लड़ा रहे है ।इससे पहले भी शिवसेना पूर्वी भारत बाले महाराष्ट्र से भगाने के लिए कितने दंगे भदि गालिया बयान बाजी करते थे। लेकिन बिहारी प्रवासी लोग अपने मेहनत कस के बदौलत अपना सारी दुनिया मे पैर जमा चुके ।
रिया चक्रवर्ती का नई चाल बिहार के वकील क्यों रिया चक्रवर्ती के बोल बोल रहे है । रिया के पक्ष बयान देकर बिहार के देश एक नया मोड़ की ओर जाता दिखाई दे रहा है ।
अधिवक्ता बताते है ।
रिया चक्रतवर्ती कानून सीबीआई जाँच एजेंसियों जब जब बुलाया जा रहा है ।और उनके जाँच में जो भी पूछा जा रहा उसमे सहयोग कर रही है । आगे भी करेंगे । जब बुलाया ज रहा है ।तब पेश होती है । अपनी बातों पुख्ता पुरजोर तरीके रखती है । रिया यदि दोषी होती तो वह देश और मुम्बई छोर कर भागी रहती लेकिन ऐसा वह तो नही करती है । वेवजह उसको फसाया जा रहा है । सुशांत के बाद रिया चक्रवर्ती भी कर सकती है सुसाइट।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.