मधुबनी - हरलाखी से संवाददाता रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट। खिरहर थाना क्षेत्र के झिटकी गांव में सर्पदंश से एक बालक की मौत हो गयी है.मृत बालक की पहचान मो क़ासिम के करीब 14 वर्षिय पुत्र परवेज आलम के रुप में बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार बतादे कि बुधवार की रात को बालक खाना खाकर सो रहे थे उसी समय में किसी जहरीला सर्प ने काट लिया.जिसके बाद बालक जोर-जोर से चिल्लाने लगे.आनन-फानन में परिजनों के द्वारा बासोपट्टी पीएचसी में ले जाया गया जहां स्नेक बाइट उपलब्ध नहीं था.उसके बाद परिजनों ने उसे साहरघाट फिर बेनिपट्टी ले गए उसी क्रम में अत्यधिक समय लगने के कारण बालक की मौत हो गई.

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.