मधुबनी - हरलाखी से संवाददाता रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट। प्रखंड अंतर्गत निर्माणाधीन एनएच 104 के संवेदक के खिलाफ दुर्गापट्टी के ग्रामीणों के द्वारा किया गया है रोषपूर्ण प्रदर्शन.
ग्रामीणों को हो रही समस्याओं से आक्रोशित सुभाष प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गापट्टी गांव में एनएच के दोनों तरफ करीब एक माह पूर्व गढा खुदाई कर दिया गया,उसके बाद से काम बंद पड़ा हुआ है,जिससे एनएच के किनारे बसे हुए लोगों को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.
उक्त गढ़े में जल जमाव भी गया है,गढ़े में छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्गों को गिरने की संभावना बनी हुई है.अब तो गढ़े में जमा हुआ पानी से गंध भी आने लगा है जिससे महामारी फैल सकता है.गढे का छलांग लगाकर लोग घर से बाहर निकलते है,ऐसे परिस्थिति में महिलाओं को काफी दिक्कतें हो रही है.
इतना ही नहीं यहीं आलम मार्ग का भी है पुरे गांव में उक्त सड़क पर गढ़ा ही गढ़ा है.ग्रामीणों ने कहा की यदि संवेदक के द्वारा इन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर नहीं किया गया तो हमलोग सड़क जाम कर प्रदर्शन करने पर मजबुर हो जाएंगे.रोषपूर्ण प्रदर्शन में किशोरी महतो,संजय मंडल,देवनंदन महतो,राज कुमार मंडल, सुमित्रा देवी,गीता देवी, पुनिता देवी,विजय मंडल समेत दर्जनों लोग शामिल होकर अपना अपना आक्रोश जताया है.

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.