Header Ads Widget

मुजफ्फरपुर जिले का तिरहुत बाँध टूटने से दर्जनों गांव में घुसा पानी..एनडीआरएफ की टीमें निभा रही हैं अहम भूमिका




मुजफ्फरपुर जिले का तिरहुत बाँध टूटने से दर्जनों गांव में पानी फैल गया है ।बाँध टूटने से आधा दर्जन गांव में भी बाढ़ का पानी घुस गया है । इसके पास एनएच 28 पर भी पानी चढ़ गया है।

उधर अधिकारीयों का कहना है बूढ़ी गंडक का पानी तिरहुत नदी में छोड़े जाने के कारण इसका दबाव बढ़ गया जिसके कारण बांध टूट गया है। इसी के कारण दो नदियां गंडक और बूढ़ी गंडक का पानी आस-पास के गांव में फैल गया है।

बांध टूटने के कारण कोरीगम्मा, झाप सहित कई गांव जलमग्न हो चुके हैं ।यहां लगी सैकड़ों एकड़ फसलें भी इस चपेट में आकर बर्बाद हो गई हैं। दरअसल तिरहुत नहर मूलत: बराज से आती हैं। इसमें गंडक नदी का पानी छोड़ा जाता रहा है।

रात के समय जब लोग अपने घरों में सो रहे थे तभी अचानक बांध टूट गया। इस कारण लोग सुरक्षित स्थानों तक नहीं पहुंच सके। इसकी सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीमें लगाई गई और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले गई। एसडीओ (पूर्वी) कुंदन कुमार के अनुसार प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचा रहा है। एनडीआरएफ की टीम लगातार अपना काम कर रही हैं।



एनडीआरएफ की अहम भूमिका

उल्लेखनीय है कि एनडीआरएफ की कुल 21 टीमें राज्य के कुल 13 जिलों गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, मुजफ्फरपुर, सारण, सीवान, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, पटना, अररिया, कटिहार और किशनगंज में अत्याधुनिक बाढ़ बचाव एवं संचार उपकरणों के साथ तैनात हैं। साथ ही साथ उन्होंने बताया, गुरुवार को सारण, गोपालगंज और दरभंगा जिले में बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य चलाकर लगभग 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया. इनमें बच्चे, महिलाएं, बीमार व्यक्ति और गर्भवती महिला भी शामिल हैं। अब तक एनडीआरएफ टीम ने बाढ़ विभीषिका में फंसे 8000 से अधिक लोगों को रेस्क्यू बोटों द्वारा निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा चुकी है।