👆अमियावर गांव में तैनात पुलिस बल
ख़ुसरू परवेज़ | रोहतास संवाददाता
जिले के नासरीगंज थानांतर्गत अमियावर गांव में बीती रात लगभग साढ़े आठ बजे रात में हल्के तूतू मैंमैं के बाद विभिन्न गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में मुजाहिदुल इस्लाम उर्फ गुड्डू, आरिफ अंसारी उर्फ सोनू मास्टर, चितरंजन कुमार और अरुण कुमार शामिल हैं। इन्हें इलाज के लिए नगर स्थित पीएचसी में भरती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर एसडीपीओ राजकुमार, बीडीओ मनीष कुमार समेत कई अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। तनाव के बीच अवसर पर क्यूआरटी के जवानों के अलावा काराकाट व राजपुर थानों की पुलिस को तैनात किया गया है। और फिलहाल दो लोगों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर इलाज करवाया जा रहा है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि तीन पक्ष के लोगों के आवेदन के अनुसार दर्ज एफआईआर में इकसठ(61) नामजद और सैंकड़ों अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है।
बताया जाता है कि मुजाहिदुल इस्लाम द्वारा कथित रूप से आरिफ अंसारी के परिजनों पर आक्षेप लगाए जाने के मामले पर दोनों के बीच तूतू मैंमैं शुरू हुई। इसी बीच चितरंजन कुमार ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की। तभी एक पक्ष ने चितरंजन कुमार और इसके समर्थकों पर भी हमला कर दिया। जिसके बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया। इधर मुखिया गुड़िया देवी और उनके समाजसेवी पति ब्रजेश कुमार उर्फ मंटू सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है