अपने सहकर्मी बीआरपी उम्मत रसूल को राखी बांधतीं ज्योति सुमन
ख़ुसरू परवेज़ | रोहतास संवाददाता जिले के नासरीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में कार्यरत ज्योति सुमन ने अपने मुस्लिम भाई व सहकर्मी उम्मत रसूल की कलाई पर राखी बांधी। बीआरपी उम्मत रसूल सहकर्मी बहन ज्योति सुमन के नगर स्थित आवास पर पहुंचे और राखी बंधवाई। अपने दो बेटों के साथ राखी बंधवाने गये उम्मत रसूल ने अपनी बहन को सौगात भी भेंट किया। गौरतलब है कि ज्योति विगत कई वर्षों से रिति रिवाज के साथ आरती पूजन कर और तिलक लगाकर अपने सहकर्मी भाई उम्मत रसूल की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं।
बीआरपी ने कहा कि उनकी कोई बहन नहीं है। वो ज्योति को मुंह बोली बहन मानते हैं और प्रत्येक वर्ष रक्षा बंधन पर उनसेबराखी बंधवाना नहीं भूलते। ऐसा करने से उन्हें एक अदभुत खुशी मिलती है। भाई-बहन के इस अटूट रिश्ते को बीअरसी के कर्मी और क्षेत्र के शिक्षक सलाम करते हैं। बीआरपी के दो पुत्र अरशद और आबिद ने भी ज्योति की पुत्री पीहू से राखी बंधवाई। इस अवसर पर दोनों परिवारों के सदस्य उपस्थित थे।