Header Ads Widget

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लाख के पार हुआ



न्यूज़ डेस्क। कोरोना संक्रमण का डाटा अब बिहार में एक लाख को पार कर गया है अब बिहार देश में आठवां राज्य बन गया है जिसने लाख का रिकॉर्ड तोड़ा है। राहत की बात यह है की यहां रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रही है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3536 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें 493 मामले अकेले पटना के हैं। दरअसल जिस प्रकार बिहार में जांच बढ़ने का कार्य तेजी से हो रहा है इस कारण भी कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या तेजी से मिलती जा रही है। राज्य में अब तक 16.21 लाख सैंपल की जांच की गई है जिसमें कुल 101906 पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है। राज्य में कोविड टेस्ट में तेजी आई है शुक्रवार तक 113498 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।


आंकड़ों की बात की जाए तो कोरोना मरीजों की संख्या इन जिलों में इस प्रकार है।

पटना-11366,मुजफ्फरपुर-4147,भागलपुर-3974, बेगूसराय-3955, गया-3693,नालंदा-3673, रोहतास-3590, कटिहार-3520, ईस्ट चंपारण-3395, सारण-3172, वैशाली-2904,भोजपुर-2783, मधुबनी- 2736, वेस्ट चंपारण- 2668, समस्तीपुर- 2626, सिवान -24 42, बक्सर- 2380, सहरसा -2108, मुंगेर- 1940, खगड़िया- 1912, अररिया- 1906, गोपालगंज- 1900, नवादा- 1852, सीतामढ़ी- 1840, सुपौल- 1823, औरंगाबाद- 1817, जहानाबाद- 1814, दरभंगा- 1702, मधेपुरा- 1440, शेखपुरा- 1405, किशनगंज- 1364, बांका- 1311, लखीसराय- 1290, जमुई- 1259, कैमूर- 1000, -अरवल -997, शिवहर- 546, भभुआ 24 है।