Header Ads Widget

जेडीयू विधायक श्याम रजक की राजद में हो सकती है वापसी



न्यूज़ डेस्क। चुनाव आते ही नेताओं का पार्टी छोड़ना और दूसरी पार्टी ज्वाइन करने का सिलसिला जारी हो जाता है। ऐसा ही मामला जदयू के उद्योग मंत्री श्याम रजक का है। जो जेडीयू का दामन छोड़ अपनी पुरानी पार्टी राजद ज्वाइन करने वाले हैं।

खबर है कि बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक सोमवार को अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले थे।  इससे पहले ही श्याम रजक पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से ही निकाल दिया गया है।

कहा जा रहा है सोमवार को रजक मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे देंगे, फिर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सामने राजद की सदस्यता लेंगे।

दरअसल जेडीयू से पहले श्याम रजक राजद के विधायक रह चुके हैं । इन्होंने 1995 में पहली बार राजद से चुनाव जीता था और अब तक 6 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं। एनडीए में रजक दूसरी बार मंत्री बने हैं। इससे पहले 2010 में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रह चुके हैं 2009 में इन्होंने आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए थे।


पटना के फुलवारी शरीफ विधानसभा से श्याम रजक अपनी जीत दर्ज कराते रहे हैं चाहे वह किसी भी पार्टी में रहे हो। 1990 में वे चुनाव हार गए थे,हालांकि इनका फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र में मजबूत जनाधार रहा है। लालू यादव के करीबी माने जाने वाले श्याम रजक एक समय राजद में राम और श्याम की जोड़ी से मशहूर हुआ करते थे। "राम" यानी रामकृपाल यादव और "श्याम" यानी श्याम रजक। फिलहाल अब कहा जा रहा है कि बिहार में अहम दलित चेहरे के रूप में जाने जाने वाले श्याम रजक फिर से राष्ट्रीय जनता दल में वापसी कर रहे हैं।