Header Ads Widget

सिकटी प्रखंड के डेढुआ पंचायत के बैरगाछी गाँव से लेकर रानीपुल के एभीएम सड़क तक जर्जर होने से आवागमन मे हो रही है भारी परेशानी, बैरगाछी गाँव के लोगों ने जल्द से जल्द सड़क बनने की कर रहे हैं मांग



अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। 
सिकटी- सिकटी प्रखंड के डेढुआ पंचायत के बैरगाछी गाँव  से लेकर  रानीपुल के एभीएम सड़क तक  जर्जर होने से आवागमन मे हो रही है भारी परेशानी,  बैरगाछी गाँव के लोगों ने जल्द से जल्द सड़क बनने की कर रहे हैं मांग,  वही पे डेढुआ पंचायत के मुखिया बैद्यनाथ मंडल ने कहा की इससे पहले इस सड़क मे नरेगा के तहत दो बार मिट्टी कार्य करवाया गया है लेकिन बगल मे नदी होने व  बाढ़ आने के कारण सारे मिट्टी बाढ़ मे बह जाती है जिससे सड़क मे गड्ढे आदि बन जाते हैं।

 वही पे समाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार मंडल  रूपेश मंडल रंजीत मंडल नीरज  कुमार मुकेश सुधीर कुमार संतोष मंडल गौतम मंडल प्रेम नाथ मंडल ने बताया इस सड़क के विसय मे सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल जी को मुख्यमंत्री सड़क बनने हेतु कयी बार आवेदन दिये गये है और सड़क की नापी भी एक बार हुई है , लेकिन अबतक कोई सुनवाई नही हुई है जबकि ये सड़क बैरगाछी गाँव के लोगों के लिए  सिकटी प्रखंड मुख्यालय तक जाने की मुख्य सड़क है और ये सड़क के जर्जर हो जाने से आने जाने मे काफी  दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।