ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
आरा।भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के रत्नाढ़ गांव में शनिवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।इसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।जानकारी के अनुसार जख्मी रत्नाढ़ गांव निवासी दयानंद सिंह का 24 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार है।
बताया जाता है कि आज शाम जब गांव के ही एक सरकारी स्कूल के समीप खड़ा था।उसी दौरान हथियारबंद बदमाशों ने उसे गोली मार दी।इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जख्मी को गोली दाहिने साइड सीने में लगी है।हालांकि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इधर घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच और मामले की छानबीन में जुट गई।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.