Header Ads Widget

पूर्णियां की बेटी सीबीएसई टॉपर बॉबी प्रशांत को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना पूर्णियां करेगी सम्मानित


अररिया से ज्ञान मिश्रा  की रिपोर्ट।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना पूर्णियां ने सीबीएसई की 10वीं बोर्ड में बिहार झारखंड टॉपर पूर्णियां की बेटी बॉबी प्रशांत को बधाई दी है ।

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष श्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा की बॉबी प्रशांत ने पूरे देश में पूर्णियां का नाम रौशन किया है अतः बॉबी प्रशांत को करणी सेना सम्मानित करेगी ।

उन्होंने कहा की बॉबी प्रशांत ने पूरे देश मे सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में चौथा स्थान 99.2% लेकर कोशी सीमांचल सहित अपने माता पिता ,विद्यालय व भवानीपुर का नाम रौशन किया है और बेटी बॉबी प्रशांत के सफलता पर पूर्णियांवासियों को गर्व है। बॉबी प्रशांत को गणित व संस्कृत में सौ सौ अंक मीले जबकि अंग्रेजी व सोशल साइंस में 99.99% अंक मिले।

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना पूर्णियां के जिलाध्यक्ष श्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा की बॉबी प्रशांत का इतना अच्छा परिणाम निश्चित रूप से दूसरे बच्चों व खास कर समाज मे बेटियों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा ।उन्होंने बेटी बॉबी प्रशांत के उज्ज्वल भविष्य के साथ जीवन मे सदैव अग्रसर रहने की कामना की है।

माननीय जिलाध्यक्ष ने कहा की भवानीपुर यादव टोला निवासी दिलीप यादव व गृहणी रूबी कुमारी की बेटी बॉबी प्रशांत की इस सफलता पर पूरे पूर्णियां जिला के लोग गौरान्वित है ।

वहीं जिलाध्यक्ष सहित श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना पूर्णियां के जिला उपाध्यक्ष आशीष राजपूत, विनीत भदौरिया, सोनू सिंह टाइगर, ठाकुर सोनू सिंह, सचिव ठाकुर नितेश सिंह, महासचिव अभिषेक सिंह सिसोदिया, मीडिया प्रभारी राणा गौतम सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष गौरव सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अरुण कुमार सिंह,अमित सिंह व श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा अध्यक्ष अनुभव सिंह, उपाध्यक्ष राजा सिंह, युवा सचिव सुरजीत सिंह,युवा संगठन मंत्री कौशिक सिंह, महासचिव सौरव सिंह,कसबा प्रखंड अध्यक्ष पीयूष राजपूत सहित सैकड़ों करणी सैनिकों ने बॉबी प्रशांत के सफलता पर शुभकामनाएं दी।

अवधेश कुमार सिंह
जिलाध्यक्ष
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना
पूर्णियां (बिहार)