पटना नगर निगम के 4300 सफाईकर्मी जो आउटसोर्सिंग पर कार्यरत हैं अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर दो दिनों की हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं इनमें डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाड़ियों के चालकों के साथ-साथ कूड़ा उठाने वाले कर्मचारी भी शामिल है। इन लोगों का कहना है कि निगम ने उनकी मांग नहीं मानी तो 10 जून से यह लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इनकी मांग है कि इनका वेतन बढ़ाया जाए साथ ही साथ बीमा भी करवाया जाए तथा समय पर वेतन का भुगतान हो। अगर इनकी मांग नहीं मानी गई तो यह लोग सामूहिक हड़ताल पर जाने की धमकी दे रहे हैं।
इधर इनकी धमकियों को देखते हुए नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी कर्मचारी काम में बाधा डालता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।फिलहाल सरकार ने इस मामले में अब तक आदेश वापस नहीं लिया है। कर्मचरियों का मामला अभी पटना हाईकोर्ट में है. पटना हाईकोर्ट ने फिलहाल सरकार के हटाने के फैसले पर स्टे लगया है ।
बताते चलें पिछले कुछ माह पहले ही नगर निगम के हड़ताल पर जाने की वजह से पटना के निवासी के साथ-साथ सरकार को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी।