Header Ads Widget

आज से खुल जाएंगी बिहार की सारी मस्जिदें।


इतिहास में पहली बार 78 दिनों बाद आज से बिहार की सभी मस्जिदों के साथ-साथ मजार दरगाह, ईदगाह इत्यादि को बिहार सरकार ने खोलने का फैसला लिया है। दरअसल लॉक डॉउन के कारण पिछले 78 दिनों से पूरे भारत के साथ-साथ बिहार में भी सामूहिक नमाज पर प्रतिबंध लगा हुआ था, पर अब अनलॉक वन के बाद बिहार सरकार ने नई गाइडलाइन के साथ-साथ सभी मस्जिदें, मजार, कर्बला, ईदगाह इत्यादि को खोल दिया है।

इस नई गाइडलाइन में सोशल डिस्टेंसिंग का सभी को पालन करना होगा मस्जिद में कालीन या चटाई नहीं होगी लोगों को फर्श पर ही नमाज अदा करनी होगी तथा प्रत्येक नमाजी के अगल बगल 1 मीटर की दूरी बनाए रखनी होगी। लोगों को वजू घर से बनाने को कहा गया है । सभी मस्जिदें अजान के 15 मिनट पहले खुलेगी तथा नमाज के 15 मिनट बाद बंद हो जाएंगी पांच वक्त की नमाज में हर नमाज के बाद मस्जिद के शौचालय एवं वजूखाने को सेनीटाइज करना होगा सभी नमाज़ी को मस्जिद में प्रवेश से पहले सभी की थर्मल स्कैनिंग एवं हैंड वॉश करना होगा।
सभी नमाजी को मास्क लगाकर नमाज पढ़ना अनिवार्य है।

सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं के विचार विमर्श के बाद बिहार सरकार ने इस गाइड लाइन पर फैसला लिया है फिलहाल जुमे की नमाज पर अभी फैसला होना बाकी है चूंकि जुमे की नमाज में नमाजी की तादाद अधिक होती है ऐसे में एक जगह इतने अधिक लोगों का जमा होना तथा 1 मीटर की दूरी पर इतने अधिक लोगों का नमाज अदा करना कहीं ना कहीं एक सवाल पैदा करता है, इसीलिए अभी जुमे की नमाज पर फैसला आना बाकी है।

अधिक उम्र के लोगों एवं बच्चों को मस्जिद में आकर नमाज अदा करने से परहेज करने को कहा गया है अगर कोई बीमार है तो उसे भी मस्जिद में फिलहाल ना आकर घर पर ही नमाज अदा करने की हिदायत दी गई है। हो सकता है जुमे की नमाज के लिए भी अलग-अलग 4 जमाअतों का एहतिमाम किया जाए।