पटना में आज से अनलॉक -1 के बाद सभी पार्क को खोल दिया गया है,फिलहाल अभी सिर्फ सुबह 5:30 से 10:30 बजे तक और शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। जिसका फायदा सुबह टहलने वाले लोग उठा सकेंगे। पटना ज़ू में घूमने वाले को कुछ निर्देशों का पालन करना होगा जिसमें सभी को मास्क लगाकर कर आना अनिवार्य है साथ ही साथ खांसी बुखार जुकाम वाले लोगों को फिलहाल जू में घूमने की अनुमति नहीं होगी ।
इधर उधर थूकने पर भी पूरी तरह पाबंदी है ,इसकी जानकारी पटना जू के निर्देशक अमित कुमार ने दी । पार्क आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग होगी, इसके साथ ही राजधानी वाटिका पार्क को भी खोल दिया गया है सभी पार्कों के बाहर फेस मस्क की भी बिक्री की जाएगी, जो लोग बिना मस्क के आएंगे वह इन इंस्टॉल से मास्क खरीद सकेंगे। सभी पार्कों के बाहर फेस मास्क की बिक्री पार्क प्रशासन के द्वारा किया जाएगा। फिलहाल अभी पास धारक को ही पार्क में टहलने की अनुमति है।
निर्देश और नियम-:
-जू और पार्क में प्रवेश करने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
- एंट्री से पहले लोगों का शरीरक तापमान चेक किया जाएगा।
- वहीं खांसी, जुकाम और बुखार होने पर जू या पार्क में इंट्री नहीं मिलेगी।
- जू या पार्क में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
- मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
- पार्क या जू में थूकने की इजाजत नहीं होगी।
- बैरिकेडिंग सहित अन्य सतहों को छूने पर रोक रहेगी।