जगदीश झा गुडडू राजद प्रवक्ता अररिया
अररिया से ज्ञान मिश्रा। उक्त बातें राजद प्रवक्ता जगदीश झा गुडडू ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि आपने देखा है कोरोना महामारी के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे हमारे राज्य के श्रमवीर भाइयों की चिंता बिहार सरकार ने बिल्कुल भी नहीं की , जबकि नीतीश जी बेहतर जानते थे की पूरे देश में लॉक डाउन है , ऐसे में मजदूरों के काम बंद हो गए होंगे वो कैसे होंगे इसकी चिंता करना उन्हें जरूरी नहीं लगा औऱ जब लॉक डाउन में ढील दी गई किसी तरह हमारे मजदूर भाई वापिस आए तो राज्य के अंदर कोरेन्टीन सेंटर बनाए गए जहाँ की कुव्यवस्था से मीडिया के बंधु अवगत हैं , जब क्वारन्टीन सेंटर में मची लूट मीडिया की सुर्खियां बनने लगी तो तानाशाही नीतीश सरकार ने सेंटर में मीडिया का प्रवेश बंद कर दिया गया खैर अब तो सेंटर भी बंद हो गए और हमें लगता है कि सेंटर के नाम पर एक अरबों रुपये का महाघोटाला हो गया।
अभी देश के गृहमंत्री महोदय आदरणीय अमित शाह जी ने एक कार्यक्रम के दौरान दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो वादा किया था वो 135 हजार करोड़ का पैकेज बिहार को मिल गया है उस चुनावी सभा मे पीएम साहब का अंदाज ऐसा था जैसे हमारे बिहार के अस्मिता स्वाभिमान की नीलामी में हों और बोली लगा रहे हों 50 हजार दूँ कि ज्यादा दूँ , 60 दूँ की ज्यादा दूँ... 125 करोड़ पर खत्म की थी औऱ चुनावी पैकेज फेंका था।
हम आदरणीय मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि वो बिहार की जनता को बताएं कि क्या गृहमंत्री का दावा सही है औऱ बिहार को पैकेज की राशि मिल गई है , अगर पैकेज की राशि आवंटित हो गई है तो राज्य सरकार ने इसे अबतक क्यों छुपाया या फिर गृहमंत्री का दावा भी जुमला है। नीतीश जी बिहार की जनता को बताएं कि सच क्या हैं?