अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। शनिवार को जोकीहाट प्रखंड के जिप क्षेत्र संख्या 24 की सदस्या सह विधानसभा प्रत्याशी गुलशन आरा ने कहा कि तीन साल में भी पुलिया का मरम्मति न होने से लाखों की आबादी वाले इस इलाक़े के लोगों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने में बहुत परेशानी हो रही है। विशेषकर जोकीहाट प्रखंड के बगडहरा, मटियारी,काकन,तारण,डुबा, सिमरिया,फरसाडांगी,सतबीटा और भगवानपुर पंचायत के लोगों को तो अब दूगूनी दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय पहुंचना पड़ता है।
दरअसल 2017 के सैलाब में अररिया से जोकीहाट जानेवाली मार्ग के भंगिया और बौरिया पुलिया ध्वस्त हो गई थी। लेकिन तीन साल से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिया की मरम्मति नहीं हो पायी।हद अफसोस तो यह है कि दोनों ही जगहों पर बना डायवर्सन की स्थिति अत्यंत दयनीय है।अब तक मरम्मति न होने पर जोकीहाट विधानसभा से भाग्य आजमा चुके वर्तमान जिला परिषद सदस्या गुलशन आरा अररिया प्रशासन पर जमकर बरसे।
श्रीमती गुलशन ने पुलिया की मरम्मति न होने का कसूरवार सरकारी तंत्र को बताया।कहा कि पिछले साल तो डायवर्सन बनाकर किसी तरह लोगों ने आवागमन कर लिया। लेकिन इस बार तो मुख्य सड़क के ठीक बगल में ही कटान होने लगा है। जिससे राहगीरों में भय का माहौल बना है।बता दें कि अररिया बहादुरगंज 327 ई पथ पर भंगिया पुलिया 2017 के भयावह सैलाब में ध्वस्त हो गई थी। लेकिन अब तक मरम्मति नहीं हो पायी। परिणामस्वरूप बीते साल भी काफी तबाही मची थी।
भंगिया पुलिया निर्माण होने तक तत्काल डायवर्सन बनाई गई थी। लेकिन अब तो डायवर्सन पर भी पानी का तेज बहाव हो रहा है। ऐसे विषय परिस्थिति में लोगों को निर्माणाधीन पुलिया के बगल में बनाया गया बेली ब्रिज का सहारा लेना पड़ रहा है। नदी का जलस्तर बढ़ने से एक तरफ जहां सड़क का कटान हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर डायवर्सन पर तेज़ बहाव। हालांकि बेली ब्रिज से बड़ी गाड़ियों के आवागमन पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध है।स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस द्वारा रूपये लेकर ओवरलोडेड वाहनों को पार करवाया जाता है।
शनिवार को कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मौलाना आफाक अनवर सिद्दीकी अपनी टीम के साथ भंगिया डायवर्सन का जायजा लेते हुए प्रशासन से अविलंब सड़क कटान पर काबू पाने का आग्रह किया है।इस मौके पर मौलाना मुश्ताक, इम्तियाज, इमरान, बहादुर शाह, दानिश, दिलवर समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।