न्यूज़ डेस्क। कोरोना संकट के बढ़ते प्रकोप तथा तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के एक साथ गोविंद मित्रा रोड में मिलने से पूरे दवा मंडी में हड़कंप मच गया । दरअसल पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बगल में होने के कारण यहां मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों का भी आना जाना लगा रहता है, जो कि अक्सर इस मार्केट में दवा लेने आते हैं। इसी कारण इस मंडी में कोरोना संक्रमित मरीजों की वृद्धि होने का डर है। गोविंद मित्रा रोड बिहार, झारखंड, बंगाल की सबसे बड़ी दवा मंडी मानी जाती है।
इस मंडी में एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से बिहार केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन भी सकते में है। एसोसिएशन ने अपनी इच्छा से दवा मंडी को 3 दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया है। इस दौरान गोविंद मित्रा रोड की सभी दुकानें बंद रहेंगी। दवा मंडी दिनांक 30/06/2020 से दिनांक 02/07/2020 तक बंद रहेंगे। जबकि इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी।
इस दौरान पूरी दवा मंडी को सैनिटाइज किया जाएगा साथ ही साथ आसपास की तमाम गलियों और छोटी बड़ी दुकानों को भी सैनिटाइज किया जाएगा । एसोसिएशन ने सभी को मस्क पहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील की है एवं सभी दुकानों को इसे सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। आसपास लगे अवैध दुकानें, ठेला इत्यादि को हटाने का भी निर्देश दिया गया है।
बताते चलें बिहार में सोमवार को कोरोना के रिकॉर्ड 394 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे कि अब संक्रमितों का आंकड़ा 9618 पहुंच गया है जो एक दिन में दर्ज किया गया अभी तक का सबसे अधिक मामला है जिसमे की सबसे ज्यादा 109 मामले पटना के हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.