न्यूज़ डेस्क। पटना जिले के डीहपाली गांव में बीते 15 जून को शादी थी। बाहर से भी कई मेहमान आये हुए थे। बताया जा रहा है कि दूल्हा गुरुग्राम/दिल्ली में रहता था और एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर था। बीते 15 जून काे उसकी बारात नाैबतपुर गई थी। शादी के बाद दूल्हे की तबियत अचानक से खराब हो गई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन दुर्भाग्य रहा कि शादी के सिर्फ 2 दिन बाद ही दूल्हे को कोरोना हो गया,पटना एम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
कोविड-19 जांच में दुल्हन संक्रमित नहीं मिली और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रशासन ने बताया है कि इस पूरे मामले में कोविड-19 के बचाव के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। प्रशासन ने किसी भी विवाह समारोह में केवल 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी हुई है मगर इस शादी गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए थे।
इसी शादी में शिरकत करने आए 72 अन्य लोगों को भी कोरोना गया।जब प्रशासनिक टीम ने शादी में शामिल 125 लोगों के कोरोना जांच के लिए भेजा। बताते चलें बिहार में अभी शादियों का सीजन चल रहा हैं। सरकार की ओर से शादी विवाह के लिए छूट दे दी गई हैं। लेकिन इन शादियों पर कोरोना वायरस का साया मडरा रहा हैं।
बिहार में अब तक 212659 सैंपल की जांच हो चुकी है इसके साथ ही बिहार में कोरोना महामारी की संख्या 9618 पहुंच गई है वही कोरोना संक्रमित के रिकवरी रेट भी 78% चल रही है और कोविड-19 से ग्रसित 24 घंटे में 218 ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं आपको बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 6827 कोरोना टेस्ट किए गए हैं ।