Header Ads Widget

कार्यरत शाररिक शिक्षक स्व. रामसोहित मंडल जी का कुलपति के अड़ियल रवैया के कारण हृदयघात से हुऐ मौत के बाद उनके शव के साथ वि.विद्यायल के मुख्य द्वार के समक्ष प्रदर्शन


अररिया ब्यूरो रिपोर्ट ज्ञान मिश्रा। पूर्णिया विश्वविद्यालय में कार्यरत शाररिक शिक्षक स्व. रामसोहित मंडल जी का कुलपति  के अड़ियल रवैया के कारण हृदयघात से हुऐ मौत के बाद उनके शव के साथ वि.विद्यायल के मुख्य द्वार के समक्ष, मृतक के सहकर्मी,यूथ काँग्रेस के जिलाध्यक्ष करण कुमार पप्पू एनएसयुआई के पूर्व जिलाध्यक्ष शेख मुमताज़ एनएसयुआई के जिलाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी और समाजिक कार्यकर्त्ता युवा राजद नेता  अविनाश आनन्द , छात्र नेता नन्हें प्रियदर्शीय व उनके परिजन,शुभचिंतक के साथ विरोध प्रदर्शन कर मांग रखी गयी थी।

स्व मंडल जी पत्नी को आर्थिक मदद के साथ साथ जल्द नोकरी दी जाए ।जिसके आलोक में विश्वविद्यालय के कुलपति ने स्व मंडल जी की पत्नी को अररिया कॉलेज में नौकरी तथा तत्काल1लाख का आर्थिक मदद का घोषणा किया है ।