Header Ads Widget

एक बार फिर बढ़ सकती है लॉक डॉउन की अवधि


देश में जारी लॉकडाउन 4 जल्द ही खत्म होने वाला है. 31 मई के बाद क्या होगा, अब लोगों के सामने यह प्रश्न भी आने लगा है. क्या लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा या फिर अब यह खत्म होगा? अगर बढ़ाया गया तो किन नियमों के पालन करने होंगे और किन नियमों में छूट दी जाएगी. देश में पहली बार 25 मार्च को लॉकडाउन लागू किया गया था.

इसके बाद से लगातार यह चौथे चरण तक पहुंच चुका है. इस बीच अब  लॉकडाउन 5 को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं. खबरों की मानें तो एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है. आशंका जताई जा रही हैं कि यह फाइनल और आखिरी लॉकडाउन हो सकता है. बता दें कि इस बाबत केंद्र सरकार ने काम करना शुरू भी कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई रविवार के दिन देश को संबोधित कर सकते हैं. पीएम ‘मन की बात  में लॉकडाउन को बढ़ाने व इसके पांचवे चरण की शुरुआत भी कर सकते हैं.

लॉकडाउन 5 की गाइडलाइन्स 

1- राज्य सरकारों के पास यह अधिकार होगा कि राज्य में किन चीजों पर छूट मिलेगी और किन चीजों पर नहीं. कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार छूट देने व देने का काम करेगी.

2- कंटेन्मेंट जोन यानी रेड जोन में या सील किए गए इलाकों में किसी प्रकार की एक्टिविटी या आवाजाही अब भी बाधित रहेगी.

3- देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बाद केंद्र सरकार कुछ नए नियमों को लागू कर सकती हैं. कुछ चीजों पर प्रतिबंध भी लगाई जा सकती है.

4- इन प्रतिबंधों की सूची में स्कूलों को भी बंद रखा जा सकता है. 15 जून से पहले किसी भी स्कूल के खोले जाने को लेकर रोक लगाई जा सकती है.

5- शॉपिंग मॉल्स को लेकर भी राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन को ही फैसला करना होगा. लॉकडाउन 4 में शॉपिंग मॉल्स के खोलने पर रोक लगाई गई थी. लेकिन पटना में शॉपिंग मॉल्स पूरी तरह खोले जा सकते हैं.

6- रेलवे यात्रा और घरेलू उड़ान जारी रहेंगे. दिल्ली मेट्रों की सेवा भी कुछ हद तक 1 जून के बाद शुरू की जा सकती है.

7- लॉकडाउन 5.0 का सबसे ज्यादा असर बड़े शहरों यानी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, पुणे, थाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता में देखने को मिलेगा. क्योंकि इन सभी शहरों में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.

8- लॉकडाउन 5 में किसी भी धार्मिक स्थान के खोले जाने पर संशय बना हुआ है. धार्मिक स्थानों पर लोगों के इक्ट्ठे होने पर रोक रहेगी. लेकिन इसका फैसला करने का अधिकार भी केंद्र सरकार राज्य सरकारों को दे सकती है. बता दें कि कर्नाटक सरकार ने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर सिफारिश की थी कि धार्मिक स्थानों को खोला जाए.

9- देश में रेस्तरां व खाने पीने के स्थानों जहां लोग इक्ट्ठे होते हैं, इनके खोले जाने पर अभी विचार किया जा रहा है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह फैसला करने का अधिकार भी राज्य सरकार को दे दिया जाएगा.

10- अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लॉकडाउन 5 में प्रतिबंध जारी रहेगा.

बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 3000 के पार पहुँच चुकी है। बुधवार को 68 नये मामले सामने आये हैं। इनमे मुजफ्फरपुर 2, सीतामढ़ी 6, पटना 1, नवादा 1, अररिया 15, शिवान 1, पूर्णिया 3, बेगूसराय 3, सुपौल 2, औरंगाबाद 3, अरवल 5, कैमूर 4 , सारण 4, वैशाली 1, दरभंगा 4, किशनगंज 1, मधेपुरा 9, सहरसा 3 इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमण की संख्या 3036 हो गई है