दीपक प्रकाश, माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग ने पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों का किया निरीक्षण, पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ससमय निर्माण कार्य पूर्ण करने का दिया निदेश
पटना। आज दिनांक-20.12.2025 को माननीय मंत्री पंचायती राज विभाग द्वारा पटना जिला के विभिन्न प्रखंडों में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों का निरीक्षण किया गया। माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग,बिहार ने ग्राम पंचायत चेसी प्रखण्ड नौबतपुर, ग्राम पंचायत कोथवा, प्रखण्ड दानापुर एवं ग्राम पंचायत माधोपुर, प्रखण्ड मनेर में भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया और पदाधिकारियों को ससमय निर्माण कार्य पूर्ण कर हस्तांतरण प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत शीघ्र क्रियाशील करने हेतु निदेशित किया।
माननीय मंत्री ने कहा कि राज्य की ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण माननीय मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और स्थानीय स्वशासन को मजबूत करने की दिशा में बिहार सरकार द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। अतः इसके निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करना पदाधिकारियों का प्रमुख दायित्व है। राज्य की ग्राम पंचायतों में इनका ससमय निर्माण कार्य पूर्ण कर इन्हें शीघ्र क्रियाशील करने हेतु विभाग प्रतिबद्ध है।
निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार ने पाया कि चेसी और कोथवा में बनाए जा रहे पंचायत सरकार भवन के सामने योजना बोर्ड नहीं लगा है। उन्होंने शीघ्र योजना बोर्ड लगाने के लिए पदाधिकारियों को निदेशित किया। बनाए जा रहे भवनों में मानकों के अनुसार कुछ कमी पाई गई जिसे अविलंब दूर करने का निदेश माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। इस दौरान माननीय मंत्री, स्थानीय निवासियों से मिल कर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्ण पारदर्शिता के साथ मानक प्राक्कलन के अनुरूप ससमय पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा और लोगों इसका पूर्ण लाभ मिलेगा।
माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार ने बारीक निरीक्षण करते हुए भवन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मौजूद कनीय अभियंता एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, कनीय अभियंता सहित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित रहें।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.