रिपोर्ट- शांतनु कुमार सिंह
जिला- पटना
प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० एल०बी०सिंह जी की अध्यक्षता एवं समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० श्रीनिवास सिंह जी संचालन में संपन्न हुई। बैठक में मौजूद प्रदेश पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्षगण जद(यू०) सदस्यता नवीकरण करवाने उपरांत सक्षम पदाधिकारियों बीच ग्रामीण चिकित्सकों का स्थगित कार्यों को अविलंब गति देकर पूर्ण करने को आग्रह पूवर्क बल दिये। गांधीजी एवं नवीन जी ग्रामीण चिकित्सकों के हितकारी कार्य होने की भरोसा जताते हुए बोले आपलोगों का कार्य प्रोसेस में है।डॉ० एल०बी०सिंह कई क्रियांवित महत्वपूर्ण कार्यो और गतिविधियों से अवगत कराते हुए बोले कि मैं ग्रामीण चिकित्सकों के लिए तमाम उचित लाभ दिलाने के लिए संकल्पित एवं प्रयासरत हूँ, जिसके लिए मैं अनगिनत बार सचिवालय से लेकर मंत्रिमंडल के पदाधिकारियों के पास दौरा किया हूँ और ग्रामीण चिकित्सकों के हित का बात रखता रहता हूँ।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ० श्रीनिवास सिंह, प्रदेश सचिव डॉ० विनोद जया, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ० सलैंद्र सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० सुधीर पासवान, प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ० लक्ष्मण सिंह, कार्यकारिणी सदस्य डॉ० सज्जाद आलम, सहरसा जिलाध्यक्ष डॉ० ललन पोद्दार, रोहतास जिलाध्यक्ष डॉ० ताजमूल अंसारी, गोपालगंज जिलाध्यक्ष डॉ० विनोद श्रीवास्तव, संतोष कुमार, शांतनु कुमार सिंह के अलावे अन्य लोगों ने अपनी- अपनी विचारों को रखें और जनवरी 2026 में तमाम जिलाध्यक्षों साथ आगामी प्रांतीय बैठक तय किया गया। नव वर्ष की शुभकामनायें साथ बैठक समापन की गई।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.