जमशेदपुर: 21 दिसंबर 2025 को बारी मैदान क्लब हाउस, साकची, जमशेदपुर में राज्य स्तरीय इंडियन एबेकस एवं मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में झारखंड भर से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. निखिल कुमार, वैज्ञानिक, सीएसआईआर–नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी (एनएमएल), जमशेदपुर रहे। अपने संबोधन में उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों की लगन, अनुशासन एवं असाधारण मानसिक क्षमताओं की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एक मंच पर लाकर उनकी एकाग्रता, कल्पनाशक्ति एवं मानसिक क्षमता का आकलन करना तथा मानसिक गणित के माध्यम से उनके संज्ञानात्मक विकास को प्रोत्साहित करना था।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस पूरे आयोजन की योजना अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से टीम इंडियन एबेकस झारखंड द्वारा की गई।
इस अवसर पर इंडियन एबेकस झारखंड के स्टेट हेड श्री संजीव सिंह ने बताया कि छात्र पिछले तीन महीनों से इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल गणित में गति और शुद्धता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों में एकाग्रता, कल्पनाशक्ति, मानसिक क्षमता और आत्मविश्वास को भी विकसित करती है, जो जीवनभर उनके साथ रहने वाले महत्वपूर्ण गुण हैं।
उन्होंने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड भर से आए नन्हे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपनी गणनात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन करते देखना अत्यंत प्रेरणादायक अनुभव रहा। कार्यक्रम को अभिभावकों की ओर से भी सराहना एवं उत्साहजनक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई।





0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.