दिनांक: 11 दिसम्बर 2025, पटना
पटना में आज आयोजित 7th Himalayan Orange Tourism Festival में बिहार के माननीय कृषि मंत्री श्री राम कृपाल यादव जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। यह प्रतिष्ठित आयोजन पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया, जिसमें नेपाल, भूटान, दार्जिलिंग हिल्स, कालिमपोंग, डुआर्स, सिक्किम, मोंगपू सहित हिमालयी क्षेत्रों के संतरा उत्पादक किसानों ने अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से आए अनेक किसानों ने भी भागीदारी की और हिमालयी क्षेत्रों की उन्नत संतरा उत्पादन तकनीक, पैकिंग, प्रसंस्करण तथा पर्यटन से जोड़े नए अवसरों को नज़दीक से समझा।
माननीय कृषि मंत्री श्री राम कृपाल यादव ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि
“यह उत्सव बिहार के किसानों के लिए एक अनमोल अवसर लेकर आया है। संतरा उत्पादन की उन्नत तकनीकें सीखकर हमारे किसान अपनी आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि कर सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘समृद्ध किसान–समृद्ध भारत’ के संकल्प तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की कृषि-अग्रसर नीतियों के अनुरूप बिहार सरकार किसानों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
माननीय मंत्री ने कहा कि बिहार में बागवानी क्षेत्र के विस्तार, जलवायु-उपयुक्त फलों की पहचान, प्रशिक्षण, पौध उपलब्धता, विपणन एवं मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर योजनाएं लागू कर रही है। संतरा उत्पादन से जुड़े कौशल और तकनीक के आदान–प्रदान से राज्य के किसान नई संभावनाओं से जुड़ सकेंगे।
कार्यक्रम के अंत में माननीय मंत्री जी ने सभी सहभागी देशों और राज्यों के किसानों एवं उत्पादकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल कृषि एवं बागवानी को नई दिशा मिलती है, बल्कि कृषि–पर्यटन के नए आयाम भी विकसित होते हैं, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ने के साथ-साथ क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होती है।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.