पटना। ऐंजल अराउंड ऑर्गनाइजेशन ने एक बार फिर से ये साबित किया कि जब दिल में नेकी की भावना हो तो इंसान गरीबों की मदद के लिए हमेशा ही वक्त निकाल लेता है ।
ऐंजल अराउंड ऑर्गनाइजेशन का मुख्य उद्देश्य है समाज में जहां कहीं भी और जिस किसी को भी मदद की जरूरत हो तो सब एकजुट हो कर उन्हें हर संभव मदद दे सकें ।
ऐंजल अराउंड ऑर्गनाइजेशन की सचिव पवनप्रीत कौर और उनकी पूरी टीम , लीना भारतीय जी, वर्षा जी , नीतू जी , श्यामली जी सभी ने मिलकर चीना कोठी स्थित एक संस्था
सहजशक्ति सर्वकल्याण ट्रस्ट में बस्ती के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों के बीच कम्बल बांटा । संस्था सहजशक्ति सर्वकल्याण ट्रस्ट सही मायने में सच्ची समाज सेवा के प्रति समर्पित संस्था है, जहां चीना कोठी बस्ती और दक्षिणी मंदिरी बस्ती के अनगिनत बच्चे और महिलाएं निःशुल्क रूप से शिक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए कौशल प्रशिक्षण से लाभांवित हो रहे हैं ।
संस्था की सचिव वंदना झा ने बताया कि उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य हीं है समाज के पिछड़े वर्ग को सामान्य वर्ग के साथ बराबरी से चलने के लायक बनाना । गरीबी , बस्ती , ऊंच नीच , जात पात जैसे ओछे मानसिकता को बच्चों के दिमाग से भी बाहर कर के एक सभ्य नागरिक बनने में सहायता करना ।




0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.